Indian Army Job: भारतीय सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

खबर शेयर करें

Indian Army Recruitment 2021: लंबे समय से आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी सेना का हिस्सा बनना चाहते है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। भारतीय सेना ने टेरीटोरियाल आर्मी के तहत ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (वाह भुला)- पिता चलाते है पहाड़ में जनरल स्टोर, बेटा UPSC में लाया 906वीं रैंक..

आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 है.उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.jointerritorialarmy.gov.in/join-as-anofficer पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 20 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2021
परीक्षा तिथि- 26 सितंबर 2021

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (शाबास)- काठगोदाम के तनुज पाठक को UPSC में मिली 72वीं रैंक, कोरोनाकाल में छोड़ी थी नौकरी…

वेतन

लेफ्टिनेंट – Level 10 56,100 – 1,77,500 15500/-
कैप्टन- Level 10A – 6,13,00 – 1,93,900 15500/-
मेजर- Level 11 – 6,94,00 – 2,07,200 15500/-
लेफ्टिनेंट कर्नल – Level – 12A 1,21,200 – 2,12400 15500/-
कर्नल- Level 13 – 1,30,600 – 2,15,900 15500/-
ब्रिगेडियर- Level 13A – 1,39,600 – 2,17,600 15500/

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (शाबास)- काठगोदाम के तनुज पाठक को UPSC में मिली 72वीं रैंक, कोरोनाकाल में छोड़ी थी नौकरी…

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित प्रादेशिक सेना समूह मुख्यालय द्वारा प्रारंभिक साक्षात्कार बोर्ड (पीआईबी) द्वारा स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड में आयोजित परीक्षणों पर आधारित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page