Himesh Ke Dil Se रिलीज हुआ एक और रोमांटिक सॉन्ग, फिर छाई पहाड़ के PAWANDEEP और ARUNITA की जोड़ी…

खबर शेयर करें

Himesh Ke Dil Se: पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का खिताब अपने नाम किया था। वहीं अरुणिता कांजीलाल रनरअप रही थीं. शो के दौरान फैंस ने दोनों पर अपना जमकर प्यार लुटाया। शो भले भी खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों की पॉपुलेरिटी बरकरार है। शो के दौरान दोनों की गायकी के अलावा रोमांटिक एंगल को भी देखा गया। सुरूर 2021 एल्बम से तेरे प्यार में नाम का नवीनतम ट्रैक YouTube पर लगातार 20 दिनों से अधिक समय से ट्रेंड कर रहा था।

आज पवनदीप राजन और अरुणिता का नया गीत सैयोनी रिलीज हो चुका है। जिसे रिलीज होते ही लाखों लोग देख चुके है। हिमेश रेशमियां अपने इस 10वें गाने के साथ एक और बुलबुल आई, जिसमें वह आपके लिए इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणिता का जादू लेकर आए हैं। ओ सैयोनी कहे जाने वाले इस गाने में लोकगीत है लेकिन यह एक रोमांटिक हालांकि मजेदार ट्रैक है। इस पवनदीप और अरुणिता का बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है। इससे पहले अरुणिता और पवनदीप की जोड़ी ने तेरे बगैर और तेरी उम्मीद जैसे सुपर ट्रैक दिए हैं, और यह ओ सयोनी अभी तक एक और निश्चित शॉट चार्ट बस्टर है। यह इन दोनों की अपेक्षा से बिल्कुल अलग है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।

बता दें कि तेरे बगैर’ की सुपरहिट सफलता के बाद, मेरे द्वारा बनाए ‘तेरी उम्मीद’ के हर नोट को उन्होनें बखूबी निभाया है। मुझे यह मालूम था कि उनके साथ की गयी हर रचना आदर्श होगी। तेरी उम्मीद उनकी मखमली आवाज़ की एक अलग ही रेंज प्रस्तुत करती है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी दिखाती है। गाने के रिलीज पर हिमेश ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि सभी संगीत प्रेमियों को यह सॉन्ग बहुत पसंद आएगा।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।