हल्द्वानी: पहाड़ को जाने वाला ये रूट हुआ बंद, देखिये नया रूट…

खबर शेयर करें

Haldwani News: बारिश ने कुमाऊं के क्षेत्रों में तबाही मचाई। रेस्क्यू अभी भी जारी है। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है तो वहा राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा मलवे के आने से कई मार्ग बंद पड़े हैं उन्हें भी खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हल्द्वानी से जुड़ने वाले कई मार्गों से पुलिस ने यातायात के लिए खोला था लेकिन बीच में बोल्डर गिरने व भूस्खलन होने से उन्हें बीच में बंद करना पड़ा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी काम होने पर ही पहाड़ों के लिए यात्रा करें। वहीं नैनीताल पुलिस ने एक अपडेट दिया है।28/10/2021 से आगामी तीन दिवस तक भवाली क्वारब मार्ग आवश्यक सेवा को छोड़कर प्रातः 6ः00 से सांय 6ः00 बजे तक बंद रहेगा।

बड़े वाहन रानीखेत वाया रामनगर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं। हल्के वाहनों क्वारव वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।जनपद नैनीताल के क्षतिग्रस्त मार्ग हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है। खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है। काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्व है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page