हल्द्वानी: हिन्दी दिवस पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हुई काव्य पाठ प्रतियोगिता…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज “हिन्दी दिवस के अवसर पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन द्वारा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में वर्ग एक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय यशस्वी पाठक (लिटिल फ्लावर स्कूल ), वैष्णवी पाठक (स्वामी विवेकानन्द एकेडमी), उदिता किरोला (ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल) वर्ग-दो में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय काव्या तोमर (ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल), भूमिका पाठक (सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल), दिव्या भल्ला (लिटिल फ्लावर स्कूल), एवं वर्ग-तीन में क्रमश: प्रथम द्वितीय, तृतीय तरुण कबड़वाल (लिटिल फ्लावर स्कूल), प्राची भट्ट (स्वामी विवेकानन्द एकेडमी), कशिश उपाध्याय (ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल ) में बाल कवि विजेता रहे ।

इस मौके पर कार्यक्रम में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के समस्त प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या ज्योति मेहता एवं प्रबंधक हिम्मत सिंह भैसोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रधानाचार्या ने विजेता कवियों बाल का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें हिन्दी दिवस से संबंधित कुछ तथ्यों की जानकारी दी एवं काव्य पाठ करते रहने के लिए प्रेरित किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।