हल्द्वानी: पुलिस के दर पहुंची बुजुर्ग महिला, साहब मेरे भगवान को चोरी कर ले गया चोर

खबर शेयर करें

Haldwani News: सोमवार को एक वृद्धा कोतवाली पहुंची। जहां उसने अपने घर से भगवान चोरी होने की बात कहते हुए भगवान को बरामद करने और चोर को पकडऩे की मांग की। वृद्धा की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी धानमिल सरस्वती विहार डहरिया निवासी 60 साल की पुष्पा रावत कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि वह अपने मकान में अकेली रहती। विगत नौ अप्रैल को वह नहाने गई थी, जिसके बाद वह अपने घर में पूजा करने गई, तभी देखा तो मंदिर में सारा सामान इधर-उधर पड़ा था।भगवान की मूर्तियां मंदिर में नहीं थी।

चोर मंदिर से शिव परिवार, आसन दुर्गा मूर्ति, विष्णु लक्ष्मी, शेष नाग की मूर्ति, श्रीकृष्ण राधा, श्रीगणेश, हनुमान, गोलू देवता की मूर्तियां व लोटा, दिया, घंटी, ताबे की थाली व 500 रुपये भी चोरी कर लिये। वृद्धा ने स्थानीय युवक पर शक जताते हुए कहा कि युवक नशे का आदी है। नशे के लिए उसने मेरे भगवान चुराये है। इस मामले में कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page