हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में छात्र संघ चुनाव संपन्न, कपिल हेड बॉय व मनीषा बनी हेड गर्ल

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज विद्यालय में चुनाव प्रभारी कमलेश तिवारी के नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव संपन्न कराये गए। जिसमें कपिल सिंह बोरा हेड बॉय, मनीषा बिष्ट हेड गर्ल, कमल सिंह रैकुनी स्पोर्ट्स कैप्टन व प्रिया भट्ट कल्चरल इंचार्ज चुने गए।

इस दौरान विभिन्न संदनों के प्रमुखों का भी चुनाव किया गया, जिसमें सिया पाल गुरु गोबिंद सिंह जी सदन, प्रतीक शर्मा रानी लक्ष्मीबाई सदन, पुर्वांग शर्मा मदन मोहन मालवीय सदन, जतिन सुयाल चन्द्र शेखर आजाद सदन को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान चुनाव अधिकारी सुषमा त्रिपाठी, अरुण सिंह व ज्योति जोशी द्वारा चुनाव संपन्न कराने में सहयोग दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा बच्चों को चुनाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी जिम्मेदारियों को इमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।