हल्द्वानी: रंजना फाउंडेशन ने जरूरतमंदों बच्चों को बांटा जरूरी सामान…
Haldwani News: रंजना फाउंडेशन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयलालपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के 55 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व पानी के बोतल वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय उदयलालपुर की प्रधानाचार्य तुलसी दुर्गापाल व अन्य शिक्षक गण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रंजना फाउन्डेशन कि तरफ से पंकज शर्मा, राजेश शर्मा, ऋषिता शर्मा, पवन शर्मा, स्वदेश कुमार, मीनाक्षी अधिकारी, गरिमा डांगी, हितांशी दरमवाल, तनुजा शर्मा, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।