हल्द्वानी: एरीज कर्मचारी संघ ने लगाया रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने किया रक्तदान…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज एरीज कर्मचारी संघ, एरीज नैनीताल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन एरीज परिसर में किया गया। शिविर सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी एवं हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ एरीज के रजिस्ट्रार रविन्द्र कुमार एवं सहायक रजिस्ट्रार भरत सिंह रावत के द्वारा किया गया। आगे पढ़िए…

शिविर में लगभग 50 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया जिसमें एरीज के वैज्ञानिक, अभियंता, कर्मचारी, शोध पार्षद एवं संविदा कार्मिक शामिल थे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव उदय सिंह रावत सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। संघ के अध्यक्ष सिंह ने शिविर का समापन करते हुए सभी प्रतिभागी, स्वेच्छा सेवक, एवं सोबन सिंह जीना ब्लड बैंक, हल्द्वानी से आये डा. सीएस ह्यांकी, सरिता रावत, अंजलि सिंह, गिरीश मौनी और हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) से आये दिनेश ल्वेशाली, शुभम गुप्ता, चेतन कपिल एवं अन्य का आभार वक्त किया। इस अवसर पर संघ के महासचिव द्वारा संजित साहू एवं निदेशक, एरीज तथा एरीज प्रशासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *