हल्द्वानी: समूह “ग” की परीक्षाओं में साक्षात्कार खत्म करने पर कॉग्रेस प्रवक्ता बलुटिया ने कही ये बात…

खबर शेयर करें

Haldwani News: बुधवार को हल्द्वानी दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समूह “ग” की परीक्षाओं में साक्षात्कार खत्म करने की व्यवस्था के बयान पर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये है। कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में इंटरव्यू किसी भी कैंडिडेट की साफ छवि को दर्शाता है, लेकिन धामी सरकार की मंशा से ऐसा लगता है कि वह लिखित परीक्षा में अपने कैंडिडेट का चयन आराम से करवा लें ताकि इंटरव्यू में उसकी पोल ना खुले, लिहाजा यह निर्णय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है, भर्ती घपले में हाईकोर्ट से निगरानी करने के आग्रह के मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार की मंशा पर निशाना साधते हुए कहा की गृह विभाग ने 6 परीक्षाओं की जांच पर निगरानी के लिए हाईकोर्ट को पत्र लिखा है इसका मतलब यह हुआ कि सरकार को अपनी संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल बताते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी संवैधानिक संस्थाओं से काम नहीं करा सकते तो ऐसे में उन्हें  पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि धामी सरकार ने भर्ती घपले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच करने की माँग करके सरकार की विफलता के प्रमाण दे दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।