Haldwani News: (लापरवाही)-पहली डोज में लगाई कोवैक्सीन दूसरी मेंं लगा दी कोविशील्ड, सीएमओ से की शिकायत

Haldwani News: एक तरह सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर कई जगह लापरवाही की खबरें आ रही है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में टीका लगाने गए एक व्यक्ति को दूसरी डोज में दूसरी वैक्सीन लगा दी गई। आरोप है कि टीकाकरण केंद्र पर मौजूद स्टाफ मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। जिसके बाद इस मामले की शिकायत कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने सीएमओ से कर जांच कराने की मांग की है।
हेमंत साहू ने बताया कि राजपुरा के युवक को 28 दिन पहले कोवैक्सीन की पहली डोज लगी थी। जिसके बाद गुरुवार को वह स्वास्थ्य विभाग से एसएमएस आने के बाद दूसरी डोज लगाने एमबीपीजी कॉलेज गए थे। वहां उन्हें कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया। युवक ने दूसरी टीका लगने की बात कही तो स्टाफ मामले को दबाने में जुटा रहा।

साहू ने बताया कि उन्होंने सीएमओ डा. भागीरथी जोशी से शिकायत करते हुए लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि युवक को अभी तक किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं उभरे। अधिकारियों की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है।