Haldwani News: होली में कप्तान मीणा का निराला अंदाज, जवानों ने लगाया गुलाल तो कप्तान ने खिलाई मिठाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: एक बार फिर नैनीताल जिले के कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा चर्चाओं में है। होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले भर में पुलिस पुरी तरह से तैनात रही। शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी किसी भी तरह की अनहोनी और हुड़दंगियों से निपटने के लिए सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: UKPSC ने प्रवक्ता के 611 पदों पर निकाली भर्ती,आवेदन का अंतिम मौका
nainital ploice

तभी एकाएक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे तो वह भी दंग रहे गये। एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों का लंच पैकेट, पकवान के साथ मिठाई से मुंह मीठा कराया। पहली बार होली में इस तरह कप्तान को देखकर जवानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। कप्तान ने सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई।

Ad

इस मौके पर एसएसपी मीणा ने जवानों को रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले लगाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। एसएसपी भीमताल तिराहा, कोल्टेक्स, नरीमन तिराहा, खेड़ा, बनभूलपुरा, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुखानी चौराहा, सेंटर हॉस्पिटल, ऊंचापुल, कठघरिया, लामाचौड़, आम्रपाली समेत कई स्थानों पर ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी महिला एवं पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया। सिपाहियों ने भी मुस्कुराते हुए अपने कप्तान को होली की बधाई दी। इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, पीआरओ प्रमोद पाठक समेत कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।