हल्द्वानी:(MBPG छात्रसंघ चुनाव)- रश्मि लमगड़िया लीड के साथ बढ़ रही आगे, देखिये ताजा अपडेट….
Haldwani News: कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। आज हुए मतदान में 40.94 प्रतिशत छात्रों ने मतदान किया। कॉलेज में 11266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। ताजा अपडेट के दिए गए लिंक पर क्लिक करते रहे। हर बार आपको नया अपडेट मिलेगा।
टोटल मतगणना
रश्मि – 988
कौशल – ABPV- 528
सूरज – NSUI- 165