हल्द्वानी: DPS ने किया विद्यार्थी परिषद इन्वेस्टीचर व स्कॉलर बैज सेरेमनी में छात्रों का सम्मान

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज डीपीएस हल्द्वानी के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन डॉ. डीके. जोशी ने शुभारंभ किया गया। विद्यालय हेड बॉय व हेड गर्ल के पद पर शौर्य प्रताप सिंह मेर व मनस्वी चौधरी उप नायक/नायिका हेतु कुशाग्र तोलिया / शिल्पी कुमार, क्रीड़ा नायक/नायिका पद पर हितेश नेगी/सोनी धनक उप पद पर मयंक सिंह नेगी/अदिति बर्गली एवं सांस्कृतिक व अनुशासन नायक/नायिका के रूप में कार्तिक पाठक /वैष्णवी /मुदित अग्रवाल / भाविनी बिष्ट के साथ ही सदन नायक/नायिका के रूप में गौरव वर्मा/रोहित /प्रियांशु बिष्ट/निशिका पपनै/कुशाग्र जोशी एवं मेधा वर्मा को प्रतिष्ठित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

शिक्षा के क्षेत्र में तथा राष्ट्रीय खेल में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, स्कॉलर ब्लेजर, स्कॉलरबैज आदि देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023-2024 में कक्षा छह से बारह तक के सभी बच्चों को 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरबैज प्रदान किया गया।

जूनियर में कक्षा 1 से 4 तक को स्कॉलर बैज प्रदान किए। नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने वाले सभी विद्यार्थियों को रेड बैज प्रदान किए गए। लगातार 2 साल तक स्कॉलर बैज प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ब्लू ब्लेजर प्रदान किए गए।डीपीएस विद्यालय से लगभग 25 विद्यार्थियों को यह उपाधि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी, पूर्व प्रधान की मौत, पांच घायल

प्रो. वाइस चेयरमैन ने अपने भाषण में कहा, आज हम विद्यालय में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए नहीं ही नहीं एकत्र हुए हैं बल्कि हमारे मूल्य, नैतिकता को सम्मान देने का एक अच्छा तरीका है जो कि शिक्षा द्वारा संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

इस समारोह में अभिभावक भी मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुंदर नृत्य कला का आनंद लिया तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों से खुद को गौरवान्वित महसूस किया।इस दौरान सभा में सिटी मजिस्टेट हल्द्वानी ए. पी. वाजपेई जी. डी.पी. एस. हल्द्वानी के प्रो. वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, श्रेयल अग्नवाल, स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना शाही आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।