हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-हरियाणा की शराब पर आर्मी व सीएसडी का टैग लगाकर पहाड़ों में होती थी सप्लाई, दो तस्कर गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Haldwani: अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आगामी किसमस एवं 31 दिसम्बर के त्योहारी सीजन के दौरान शराब की तस्कारी बढ़ने की आशंका को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है। आज एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
हल्द्वानी क्षेत्र में टैंकर के अन्दर तस्करी के लिए छिपाकर लायी जा रही 720 बोतल ( 60 पेटी ) Oldmonk xxx Rum बरामद कर दो लोगों को अवैध शराब मय टैंकर सहित गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बनभूलपुरा में बन रही थी कई ब्रांडो की एक्सपायर्ड सामग्री की आइस्क्रीम, खा रहे थे हमारे बच्चे

पुलिस टीम द्वारा टीपी नगर चौकी गेट के सामने चैकिंग के दौरान रूदपुर की ओर से एक सफेद रंग के बिना नम्बर के टैंकर 407 को रोककर चौक किया गया तो टैंकर की बॉडी के अन्दर 720 बोतल ( 60 पेटी ) OLD Monk xxx Rum बरामद की गयी। पूछताछ में एक ने अपना नाम लच्छू अहिरवार निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे अवैध शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदते है तथा उनमें फर्जी तरीके से आर्मी व सीएसडी का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं ।पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।