हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-महिला का बनाया फर्जी प्रमाण पत्र, इस पार्षद समेत तीन पर हो गया मुकदमा दर्ज…

Haldwani News: हल्द्वानी से फर्जीवाड़े की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें नगर निगम के एक पार्षद, सीएससी संचालक और हल्द्वानी तहसील के एक नोटरी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आगे पढ़िए…
जानकारी के अनुसार तल्ली बमोरी नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी भास्कर चंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी, खानचंद्र मार्केट के एक सीएससी संचालक विजय शर्मा तथा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी तथा कुछ अन्य लोगों ने उसकी माँ के नाम से फर्जी शपथपत्र तथा आवेदन पत्र व फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र गत वर्ष 22 फरवरी को बनाया। इस फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र से उसका नाम गायब कर दिया ।
भास्कर ने पुलिस के बताया कि सीएससी संचालक विजय शर्मा की आडियो रिकाडिंग उसके पास है। जिसमें वह कह रहा है कि फर्जी शपथ पत्र उसके दुकान में काम करने वाले नौकर ने बनाया है। उसी के दस्तावेज मे हस्ताक्षर हैं। फिलहाल नौकर अभी गायब है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।