हल्द्वनीः आबिद ने उड़ाये थे दो घरों से 5.50 लाख के गहने, अलग-अलग थानों में दर्ज है 18 मामले

खबर शेयर करें

Haldawni News” विगत दिनों हल्द्वानी क्षेत्र में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार, चौकी ट्रांसपोर्टनगर ने तहरीर देते हुए कहा कि विगत 28 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नकदी करीब 18,000 रूपये की चोरी कर ली गयी। वहीं कुशीराम पुत्र दीवान राम निवासी जेआरपुरम तल्ली हल्द्वानी मंडी बताया कि 18 अप्रैल को उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी करीब 15,000 रूपये की चोरी कर ली गयी। पुलिस ने दोनों चोरियों में चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

आज एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए होंडा बाई पास रोड से आरोपी आबिद पुत्र मौ हुसैन निवासी डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर माल के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित

उसके पास से पुलिस को दो अंगूठी जेन्ट्स पीली धातु, चार अंगूठी लेडीज पीली धातु, मंगलसूत्र पीली धातु, एक चैन जेन्ट्स मय पैंडल पीली धातु, एक चैन लेडीज मय पैंडल पीली धातु और 10,000 रूपये की नकदी बरामद की। कुल बरामदगी लगभग 3,75,000 का माल बरामद किया। वहीं दूसरे मामले में एक जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु, एक जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, दो मांग टीका चैन पीली धातु बरामद किये गये। कुल 1,75,000 का माल बरामद किया। इस दौरान पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का पहले ही आपराधिक रिकार्ड है। उसके खिलाफ पहले से हल्द्वानी और लालकुआं में 18 मामले दर्ज है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम करने वाली टीम में प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल, विजय मेहता चौकी प्रभारी मंडी, बबीता चौकी मंडी, इसरार नबी सीसीटीवी सैल और सीपी अरूण राठौर चौकी मंडी शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।