हल्द्वानीः बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाये नगर निगम, नवीन वर्मा ने बताई पार्किंग की जगह…

Haldwani News: दीवाली पर बाजारों में जाम के निजात पाने को लेकर इन दिनों पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। ऐसे में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने अपने एक बयान कहा कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम को सिर्फ त्यौहारों पर भी अतिक्रमण की याद आती है। उन्होंने कहा कि वह खुद अतिक्रमण के खिलाफ है, नगर निगम प्रशासन पूरे साल बाजार को अतिक्रमण मुक्त करें न कि त्यौहारी सीजन में अभियान चलाये। आगे पढ़िये…
ठेले वालों के लिए बनाया जाय निश्चित स्थान
नवीन वर्मा ने कहा कि आये दिन फड़-ठेली वालों के चलते बाजारों में जाम की स्थिति बन रही है। बाजार में जाम लगाने में ठेली सबसे बड़ा बाधक है। उन्होंने कहा कि ठेली वालों को एक निश्चित स्थान दिया जाय। उन्होंने कहा कि लोग खरीददारी के लिए आते है तो ऐसे में शासन-प्रशासन के पास पार्किंग की कोई निश्चित जगह नहीं है। जहां वह अपना वाहन पार्क कर सकें। पार्किंग स्थल न होने से लोग अपने वाहन भी बाजार में ले आते है, जिससे जाम लगना निश्चित है। आगे पढ़िये…
सरस मार्केट के पीछे खाली पड़ी जगह पर की जाय पार्किंग
उन्होंने कहा कि कई बार जिले के अधिकारियों से उन्होंने पार्किंग को लेकर वार्ता भी की लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इसकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि शहर से बस अड्डे को हटाकर बाहर किया जाय, जिससे बड़े वाहन शहर में न आ सकें और जाम से मुक्ति मिल सकें। वहीं सरस मार्केट की पार्किंग दिन में 12 बजे फुल हो जाती है, ऐसे में लोग फिर अपना वाहन कहा खड़ा करें। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों से उन्होंने सरस मार्केट के पीछे खाली पड़े जगह जो की खाम लैंड के अंर्तगत आती है उसमें पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है, जहां करीब 300 वाहन खड़े हो सकते है। जिससे हल्द्वानी में जाम से कुछ हद तक मुक्ति मिल सकती है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहा है। कहा कि केवल त्यौहार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाया जा रहा है लेकिन जाम के झाम से निपटने के बारे में प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर को सालभर अतिक्रमण मुक्त बनाया जाय और शहर में स्थाई पार्किग की व्यवस्था की जाय।









