हल्द्वानीः दारोगा के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, जीतपुर नेगी निवासी युवक समेत तीन गिरफ्तार…
Haldwani News: विगत माह रिटायर्ड दारोगा के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए आज एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा बसंत कुमार पुत्र स्व. हर स्वरुप निवासी उदयलालपुर आरटीओ रोड, कुसुमखेडा ने लिखित तहरीर देते हुए कहा था कि जब वह नैनीताल गये थे तो उनके घर में सोने के आभूषण चोरी हो गये है। मुकदमा दर्ज करने के बाद ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन कर हर पहलु की बारीकी से जांच की गई। घटना स्थाल पर पूछताछ और आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा तो सोमवार को तीन लोगों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। आगे पैरा पढ़े…
इस दौरान पूछताछ में उन्होंने अपना नाम उज्जवल पुत्र नारायण परगाई उम्र 20 वर्ष, निवासी जीतपुर नेगी हल्द्वानी, सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर उम्र 20 वर्ष निवासी देवलचैड़ हल्द्वानी और विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू पुत्र दयाकिशन उम्र 36 वर्ष निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा हल्द्वानी बताया। पुलिस ने उनके पास से एक जोड़ी पौची, एक बडा मंगलसूत्र, एक जोड़ी कंगन, एक जोड़ी पायल बरामद किये।आगे पैरा पढ़े…
पूछताद में उन्होंने बताया कि वह दिन में बंद घरों की रैकी करते है और रात में बंद घरांे के ताले तोड़कर सोना-चॉदी एवं नकदी चोरी करते थे। इसके बाद वह सोने-चॉदी के आभूषणों को बेच देते हैं। इनसे जो भी रूपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते है। विगत 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था। चोरों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष मुखानी रमेश सिंह बोहरा, अनिल कुमार, चैकी प्रभारी आम्रपाली, प्रीती, चैकी प्रभारी आरटीओ रोड, कानि रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी शामिल रहे।