हल्द्वानीः कांग्रेस के सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना होगी बंदः प्रकाश जोशी

खबर शेयर करें

Nainital News: आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने सुरक्षित भविष्य के लिए आप कांग्रेस को वोट करें। कांग्रेस के सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली अग्निवीर योजना को तत्काल बंद किया जायेगा और युवाओं के सेना में भर्ती होकर देश सेवा के सपने को फिर से साकार किया जायेगा। प्रकाश जोशी ने कहा कि पिछले 10 सालों से युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ भाजपा द्वारा किया गया। उसका पूरा हिसाब युवा अपने मत के माध्यम से करेंगे।

जोशी ने आज रामनगर मे प्रियंका गांधी की जनसभा में प्रतिभाग करने के बाद नैनीताल विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों नैनीताल शहर, पटवाडांगर, ज्योलिकोट, दोगाँव, भूजियाघाट सहित बनभूलपुरा, हलद्वानी मे व्यापक जनसंपर्क किया। तल्लीताल से मल्लीताल तक रोड शो के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  UGC NET 2024: कभी भी आ सकता है यूजीसी नेट Result, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्य ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ भाजपा को बहुत भारी पड़ेगा। युवाओं के सुरक्षित भविष्य हेतु कांग्रेस की न्याय गारंटी युवाओं के सहयोग से कांग्रेस पूर्ण करने का कार्य करेगी। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता हैं और इस बार युवा जोश कांग्रेस के साथ है। राहुल गांधी की सोच से प्रेरित है और रोजगार गारंटी पर उनको भरोसा है।

इस दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष एड. गोविंद बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे, कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रदेश सचिव राजेन्द्र बिष्ट रज्जी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट, भावना भट्ट, कांग्रेस संगठन सचिव नवनीत सती, गिरीश पपनै, एड. सूरज पांडे, मुकेश जोशी, मनोज बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, मोहम्मद गुफरान समेत दर्जनों कांग्रेसियी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।