CBSE Result: शत-प्रतिशत रहा दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम
Cbse board Result 2023: आज सीबीएसई बोर्ड ने 10वी और 12वी की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, उदयलालपुर हल्द्वानी का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में परिधि श्रीवास्तव 98.40% प्रथम, तिशिका कराकोटी 97% द्वितीय, रितेश रुवाली 96.60% व तेजस जोशी 96.60% तृतीय, दीपांशी महर 96.20% चतुर्थ तथा स्वास्तिक पांडे 95.80% पाँचवे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त काव्या रावत ने 94.80%, जिया कौर कोहली ने 94%, मानिया रिठाल ने 93.60 %, युवराज सिंह मेहरा ने 92.80%, श्रेयस गोयल ने 92.60%, अभीक हेगड़े ने 92.40%, वृंदा सिंह ने 92.40%, अभिनय सिंह थगुना ने 91% तथा लक्ष्य जोशी ने 90.40% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है | 95% से अधिक अंक 14% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 90% से अधिक अंक 35% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 72% से अधिक अंक 80% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 75% से अधिक अंक 93% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है। हिंदी में अधिकतम 99अंक काव्या रावत ने, अंग्रेजी में अधिकतम 99अंक परिधि श्रीवास्तव व जिया कोहली ने, गणित में अधिकतम 100 अंक दीपांशी महर ने विज्ञान में अधिकतम 98अंक परिधि श्रीवास्तव ने, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम 99 अंक दीपांशी महर, परिधि श्रीवास्तव व रितेश रुवाली ने, आईटी में अधिकतम 100अंक दीपांशी महर, परिधि श्रीवास्तव, अभिनय सिंह थगुना व श्रेयस गोयल ने प्राप्त किए।
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, उदयलालपुर हल्द्वानी का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सजल कुमार 95.4% , दर्शिता जोशी 94.8%, लिपि आर्या 93.8%. रुत्वी बिष्ट 93.6% तथा कृतिका पंत 93.4% रहे। विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है | एक तिहाई से अधिक बच्चों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू, निदेशक स्मृति टिक्कू प्रधानाचार्य रूपक पांडे, उपप्रधानाचार्या अंजु शर्मा व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।