CBSE Result: शत-प्रतिशत रहा दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम

खबर शेयर करें

Cbse board Result 2023: आज सीबीएसई बोर्ड ने 10वी और 12वी की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, उदयलालपुर हल्द्वानी का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में परिधि श्रीवास्तव 98.40% प्रथम, तिशिका कराकोटी 97% द्वितीय, रितेश रुवाली 96.60% व तेजस जोशी 96.60% तृतीय, दीपांशी महर 96.20% चतुर्थ तथा स्वास्तिक पांडे 95.80% पाँचवे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त काव्या रावत ने 94.80%, जिया कौर कोहली ने 94%, मानिया रिठाल ने 93.60 %, युवराज सिंह मेहरा ने 92.80%, श्रेयस गोयल ने 92.60%, अभीक हेगड़े ने 92.40%, वृंदा सिंह ने 92.40%, अभिनय सिंह थगुना ने 91% तथा लक्ष्य जोशी ने 90.40% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है | 95% से अधिक अंक 14% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 90% से अधिक अंक 35% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 72% से अधिक अंक 80% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है | 75% से अधिक अंक 93% विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है। हिंदी में अधिकतम 99अंक काव्या रावत ने, अंग्रेजी में अधिकतम 99अंक परिधि श्रीवास्तव व जिया कोहली ने, गणित में अधिकतम 100 अंक दीपांशी महर ने विज्ञान में अधिकतम 98अंक परिधि श्रीवास्तव ने, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम 99 अंक दीपांशी महर, परिधि श्रीवास्तव व रितेश रुवाली ने, आईटी में अधिकतम 100अंक दीपांशी महर, परिधि श्रीवास्तव, अभिनय सिंह थगुना व श्रेयस गोयल ने प्राप्त किए।

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, उदयलालपुर हल्द्वानी का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सजल कुमार 95.4% , दर्शिता जोशी 94.8%, लिपि आर्या 93.8%. रुत्वी बिष्ट 93.6% तथा कृतिका पंत 93.4% रहे। विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है | एक तिहाई से अधिक बच्चों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया डेयरी निदेशालय भवन का भूमि पूजन...

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू, निदेशक स्मृति टिक्कू प्रधानाचार्य रूपक पांडे, उपप्रधानाचार्या अंजु शर्मा व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *