(बड़ी खबर)-शर्मसार हुई उत्तराखंड मित्र पुलिस, 8 किलो चरस के साथ दो पुलिस के जवान सहित चार गिरफ्तार

खबर शेयर करें

उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड पुलिस ने शर्मसार किया है। ऊधमसिंहनगर में दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग आठ किलो चरस समेत गिरफ्तार किये गये हैं।

खुलासा करते हुए आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhad News : IPL के बीच जब ऋषभ पंत बोले भाई में उत्तराखंडी हूं, वीडियो हुआ वायरल…

एक कार होंडा अमेज संख्या यूके 04 एस 2114 में विपुल शैला पुत्र चंद्र शैला निवासी आदर्श कॉलोनी, खटीमा पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा थे। ये दोनों दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं। जबकि दूसरी कार संख्या यूके 0 5 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ, खटीमा दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी ग्राम खेती थाना लोहाघाट, चंपावत बैठे थे। ये दोनों पुलिस में कांस्टेबल हैं। जिनके पाा सकब्जे से 8 किलो चरस व होंडा अमेज कार वाले दोनों लोगों के कब्जे से 1.94 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani: पौड़ी निवासी रेनू की मौत की होगी जांच, डीएम वंदना ने किया समिति का गठन

पकड़े गए अभियुक्तों की कारों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता और अर्जुन पाल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page