अल्मोड़ा: युवा कांग्रेस ने की सोमेश्वर अस्पताल के उच्चीकरण की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

SOMESHWAR NEWS: सोमेश्वर में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करने व महिला बेस अस्पताल को स्वीकृति को लेकर युवा कांग्रेस ने आज हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसके बाद एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी कई बार अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर पत्र भेज चुकी है।

उन्होंने सोमेश्वर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकरण की मांग करते हुए कहा कि कई सालों से स्वीकृत है किन्तु किन्ही कारणों से लागू नहीं किया गया है। जिसे लागू किया जाय। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे जांचों के लिए लोगों को अल्मोड़ा या रानीखेत जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली

पूर्व में सरकार द्वारा सोमेश्वर व शिमली में दो महिला बेस अस्पताल स्वीकृत किये थे। जिसमें से शिमली में बेस अस्पताल बनकर तैयार है जबकि सोमेश्वर में महिला बेस अस्पताल अधर में लटका पड़ा है जो कि क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य के बेहद जरूरी है। उन्होंने तुंरत स्वीकृति प्रदान कर अस्पतालों के संचालन की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page