मोदी सरकार इस योजना में दे रही महिलाओं को 5000 रूपये, पढिय़े इस योजना की पूरी

खबर शेयर करें

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- PMMVY गर्भवती महिलाओं केन्द्र सरकार को 5000 हजार रुपये दे रही है। यह राशि PradhanMantri Matru Vandana Yojana मातृ वंदन योजना PMMVY के तहत 5000 रुपये तीन अलग-अलग किश्तों में दी जा रही है। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए 500 रूपये गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। इसकी पहली किश्त 1000 रूपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दी जाती है, जबकि दूसरी किश्त 2000 रूपये 180 दिनों के अंदर और कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच के बाद दी जाती है। तीसरी किश्त 2000 रूपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते है। योजना की शर्त हैे कि 19 साल से पहले गर्भवती हुई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

कैसे करें आवेदन

(PradhanMantri Matru Vandana Yojana) मातृत्व वंदना योजना PMMVY का लाभ ऐसी महिलाओं को मिलता है जो दैनिक वेतनमान पर काम कर रही हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुए नुकसान को कुछ कम करना है। मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। PradhanMantri Matru Vandana Yojana प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना PMMVY के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। कोरोनाकाल में आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। या किसी भी साइबर कैंफे पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगींं जरूरत-

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता दोनों का आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक खाते की पासबुक
माता-पिता दोनों का पहचान पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page