हल्द्वानी : कैलाश न्यूरो सेंटर ने लगाया निशुल्क शिविर, 115 मरीजों की जांच

Haldwani News:कैलाश न्यूरो सेंटर पीलीकोठी की ओर से प्रताप मेडिकल सेंटर धारानौला अल्मोड़ा में निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में न्यूरो फिजिशियन डॉ. लक्ष्मीकांत जोशी ने न्यूरो से संबंधित माइग्रेन, सिर दर्द, गर्दन दर्द, झनझनाहट आदि के 115 मरीजों की जांच की और ब्लडप्रेशर, शुगर इत्यादि की निशुल्क जांच करवाई। साथ ही दवाएं भी वितरित की। इस अवसर पर डॉ. जीएस बिष्ट, डॉ. यमन वर्मा, सेंटर प्रबंधक दिया कार्की, पीआरओ दयाल टम्टा, निशा सिंह, रोहित चंद्रा, नीरज सिरारी, नीलू सिरारी, रेनू लोहनी, पारस नेगी के अलावा शिखर होटल एवं जगत मोहनी फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय रहा।